Advertisements
Sara Ali Khan महाशिवरात्रि पर पोस्ट कर दीं ऐसी तस्वीरें, मुस्लिम समुदाय कर रहा है ट्रोल!

सोशल मीडिया पर कब किस ट्रोल होने शुरू हो जाए यह कहना अब संभव नहीं हाल ही में महाशिवरात्रि का पर्व है और शिवरात्रि के पर्व पर सारा अली खान फोटो पर ट्रोल शुरू हो चुके हैं।
मशहूर एक्टर सैफ अली खान से जन्मी अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी नई नई तस्वीरें साझा करती रहती हैं। और अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं इन दिनों त्यौहारों के समय में ट्रोल की जाती हैं क्योंकि उनका नाम सारा अली खान।

,मुस्लिम धर्म के होने को लेकर कई बार वो हिंदू त्योहारों पर ट्रोल्स के निशाने पर आ ही जाती हैं और उनको काफी ज्ञान फ्री में सोशल मीडिया पर मिल ही जाता है। महाशिवरात्रि के मौके पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
अभिनेत्री सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें शिवरात्रि पर साझा की है जिसमे सारा पूजा करतीं हुई दिखाई दे रही है साथ ही पूजा के साथ ध्यान करतीं हुई फोटो साझा की और एक फोटो भगवान शिव के मंदिन के सामने फोटो क्लिक करवाती नजर आई

सारा को अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सारा अली खान ने लिखा है, ”जय भोलेनाथ, हैशटैग हर हर महादेव, हैशटैग महाशिवरात्रि।” फिर क्या था।.. लगातार उनको लेकर लोग कई तरह की बातें होनी शुरू हो है। तरह-तरह की कमेंट है उनकी पोस्ट में करने लगे और इनमें से ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग हैं।

एक यूजर सारा को नसीहत देते हुए लिखते हैं की”कृपा करके आप अपना नाम बदल लें।” जबकि एक्यूजर सारा पोस्ट में कमेंट करते हुए पूछते हैं कि, ”तू मुस्लिम है या हिंदू।” एक यूजर ने लिखा था की , ”इस्लाम में शिर्क के लिए कोई माफी नहीं है।” एक यूजर का कहना था, ”अल्लाह हम सब को हिदायत दे तेरे रास्ते पे चले हम को माफ कर दे अल्लाह सारा अली खान को हिदायत दे आमीन।”

इस तरह के कई कमेंट्स लगातार सारा की पोस्ट में सामने आ रहे हैं लेकिन सारा ने किसी तरह का कोई रिएक्शन अभी तक नहीं दिया है। गौरतलब है कि सारा अली खान..के पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह है। और उनकी परवरिश दोनों हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज में हुई है।

बल्कि ज्यादातर वो मां के साथ ही रही हैं। सारा अली खान खुद भी कई बार कह हुई आई की वो सभी धर्मों का सम्मान करती आई है और करती रहेंगी
Advertisements