रातों-रात स्टार बनने वाले आमिर TRT का दूसरा चेहरा – संघर्ष से मिली पहचान या गालियों से कमाया नाम?

Advertisements

रातों-रात स्टार बनने वाले आमिर TRT का दूसरा चेहरा – संघर्ष से मिली पहचान या गालियों से कमाया नाम?

 

सोशल मीडिया की ये एक ऐसी चमचमाती दुनिया है, जिसने न जाने कितनों की किस्मत रातों-रात बदल दी। वो लोग जो कभी गांव की गलियों में घूमते थे, अब करोड़ों लोगों के मोबाइल स्क्रीन पर छाए हुए हैं। वो चेहरे जिन्हें अपने ही घर में अपनी बात कहने का मौका नहीं मिलता था, अब देश-विदेश के फैंस उनकी हर बात पर रिएक्ट करते हैं। उनके वीडियो, उनके डायलॉग, उनकी कॉमेडी – सबकुछ ट्रेंडिंग में रहता है। पैसों की तंगी, परिवार की परेशानी, और जिंदगी की ठोकरें – ये सब पीछे छूट गए, और अब सामने है नाम, शोहरत और एक डिजिटल पहचान।

Advertisements

 

लेकिन… क्या ये पहचान सिर्फ मेहनत से मिली है? या फिर उसके पीछे कुछ ऐसी चालाकियाँ हैं, जो आंखों को तो हंसाती हैं लेकिन कानों को चुभती हैं?

 

हम बात कर रहे हैं Amir TRT की – वो नाम जिसे आप YouTube और Instagram पर लगातार वायरल होते देखते हैं। ‘Top Real Team’ के इस सदस्य ने देसी कॉमेडी को सोशल मीडिया की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उसके वीडियो में दोस्ती, मस्ती, मम्मी-पापा की बातें और छोटे शहरों की सच्ची झलक मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं वीडियो में भारी मात्रा में गाली-गलौज, दोहरे अर्थ वाले डायलॉग और ‘हमारी आदी’ जैसे विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है?

 

जी हां, वो वीडियो जो आपको पहले 5 सेकंड में हँसा देते हैं, वही वीडियो आगे चलकर इतने अश्लील शब्दों और हरकतों से भर जाते हैं कि आप परिवार के साथ बैठकर उन्हें नहीं देख सकते। कई पैरेंट्स और शिक्षक अब खुलकर बोल रहे हैं कि Amir TRT जैसे क्रिएटर बच्चों और युवाओं के दिमाग पर बुरा असर डाल रहे हैं।

 

इतना ही नहीं, उनके कई वीडियो की शूटिंग उत्तराखंड के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में होती है – जो न तो सुरक्षित होते हैं, न ही हमेशा परमिशन के दायरे में। कई पर्यावरण प्रेमियों ने सवाल उठाए हैं कि क्या देसीपन दिखाने के नाम पर प्रकृति से खिलवाड़ किया जाना चाहिए?

 

अब सवाल ये है – क्या Amir TRT एक मेहनती कॉमेडियन हैं जो मुश्किल हालातों से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं? या फिर वो एक ऐसा कंटेंट क्रिएटर हैं जिन्होंने गालियों, इशारों और बोल्ड डायलॉग्स के दम पर फॉलोअर्स और पैसा कमाया है?

Advertisements

Leave a Comment