पठान के विरोध पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, क्या ऐसे विरोध में फिर टूटेंगे कहीं रिकॉर्ड या धाराशाही होगी किंग खान की फिल्म पठान
भारत देश के अंदर कुछ फिल्मी एक्टरों का विरोध करना ट्रेन का हो चुका है, और विरोध उन्हीं एक्टरों का होता हुआ दिखाई देता है। मंचों से हक बात बोलने की हिम्मत रखते हैं या फिर सही का साथ देने का जज्बा रखते हैं। ऐसे ही लोगों को टारगेट करके कुछ ना कुछ विरोध करने की बात है ढूंढ ही लेते हैं। हालांकि जो देश के प्रधानमंत्री से आम कैसे खाते हैं सवाल करने वाले एक्टरों की फिल्मों का विरोध होता हुआ नहीं दिखाई देता है हालांकि उस फिल्म में धार्मिक आस्थाएं क्यों ना दुःखाई हो फिल्म oh my god तो आप सब ने देखी ही होगी, जो अभी तक किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाती है जिस पर अभी तक प्रतिबंध नहीं लगा और ना ही, किसी ने ठोस विरोध किया, बरहाल ऐसी और भी फिल्में हैं जिसमें धार्मिक आस्थाओं को काफी आहट किया। जिस के विरोध में लोग सड़कों पर नहीं उतरे है और उतरे भी है तो इस मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए लेकिन पठान फिल्म के रिलीज होने से पहले ही देश के अंदर विरोध होना शुरु हो गया है, फिल्म अभी तक किसी देखी नहीं और एक ही सॉन्ग पर विरोध करना शुरू कर दिया, इसी विरोध के चलते पठान फिल्म और भी चर्चाओं में बनी है, फिल्म पठान के जोधपुर शाहरुख खान ने अपनी चुप्पी तोड़ दिए कोलकाता में आयोजित फिल्म फेस्टिवल प्रोग्राम में शाहरुख खान ने पठान फिल्म को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी चुप्पी तोड़ते हुए कहा की कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निकटवर्ती फैलाने का काम ही करते हैं। ऐसे लोग इस तरह की कोशिश क्लेटक्टिव नेरेटिव को ही विभाजित और विनाशकारी बनानी है प्रोग्राम के दौरान शाहरुख खान ने कहा की दुनिया में चाहे लोगो कुछ भी करे हम जैसे लोग सकारात्मक ही रहेंगे , प्रोग्राम की मंच को संबोधित करते हुए शाहरूख खान ने उड़ान फिल्म का दमदार डायलॉग के साथ फिल्म का प्रमोशन भी किया, आपको जानकारी दे दें कि 22 दिसंबर तक चलने वाली इस फिल्म के मौसम में 10 स्थानों पर 42 देशों में 52 शॉर्ट फिल्म और डाक्यूमेंट्री सहित करीब 183 फिल्में दिखाई जाएंगी.उद्घाटन समारोह नेताजी इनडोर स्टेडियम में ही होगा सौ बात की एक बात पठान फिल्म के विरोध के बाद लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है, संभावना जताई जा रही है बढ़ती ठंड में भी फिल्म देखने के लिए दर्शकों में उत्सुकता देखी जा रही है। टिकटों को लेकर भी दर्शकों के बीच संघर्ष रहने वाला है। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा पठान फिल्म में शाहरुख खान की नैया पार होती है या फिर इस बार डूब जाती है।