रश्मिका मंदाना के चश्मे से पकड़ी गई चोरी
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना काफी समय से अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुडबाय को लेकर बिजी चल रही थीं। प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस लगातार कई सारे इवेंट्स अटेंड कर रही थीं। अब शुक्रवार को उनकी फिल्म रिलीज हो चुकी है। ऐसे में एक्ट्रेस काम से थोड़ा ब्रेक लेकर छुट्टियां मनाने निकल गई हैं और इसके लिए उन्होंने सेलिब्रिटीज का फेवरेट स्पॉट मालदीव चुना। जहां से एक्ट्रेस ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है कि सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
मालदीव में छुट्टी बिता रही श्रीवल्ली ने पूल साइड से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। पोस्ट में रश्मिका मंदाना पूल के पास बैठी हैं और पानी में तैरते हुए ब्रेकफास्ट की टोकरी से फूल निकाल रही हैं, जिसमें कई सारी डिशेज भी नजर आ रही हैं। इस सनी डे के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का डीप नेक फ्लोरल प्रिंट वाला गाउन चुना। खिलखिलाती धूम में रश्मिका बेहद क्यूट लग रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके चेहरे पर चढ़े चश्में ने खींचा, दरअसल, कुछ दिनों पहले इस सन ग्लासेस में विजय देवरकोंडा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे, जब वह मालदीव के लिए निकल रहे थे। उनके जाने के कुछ देर बाद रश्मिका भी एयरपोर्ट पर नजर आईं। अब उसी चश्मे में रश्मिका मालदीव में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फोटो तो शेयर कर दी, लेकिन उन्हें क्या पता कि फैंस हर बात नोटिस करते हैं। बस फिर क्या था एक्ट्रेस के पोस्ट पर लोगों ने रश्मिका से ढेर सारे सवाल पूछ डाले कि क्या वह विजय देवरकोंडा के साथ मालदीव गई हैं। वहीं, किसी ने कहा कि उनकी इस फोटो को विजय देवरकोंडा ने क्लिक किया है।