OTT पर होगा धमाका, ‘मिर्जापुर 3’ से ‘द फैमिली मैन 3’ तक, आने वाली हैं ये Web Series 2023

Advertisements
OTT पर होगा धमाका, ‘मिर्जापुर 3’ से ‘द फैमिली मैन 3’ तक, आने वाली हैं ये Web Series 2023 
बीते कुछ वर्षों में वेब सीरीज ओने अपने फैंस को काफी खुश किया है एंटरटेनमेंट खूब किया, और हर साल की भांति इस साल भी और टीटी पर एक से बढ़कर एक शानदार वेब सीरीज रिलीज होने वाली है वेब सीरीज के दीवाने इन वेब सीरीज ओं को बेताबी से इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वेब सीरीज के दीवानों को इस साल द फैमिली मैन मिर्जापुर आर्या जैसी सुपर हिट वेब सीरीजो का सीक्वल भी देखने को मिलेगा।
मिर्जापुर आर्य द फैमिली मैन इन तीन वेब सीरीजो का फेन का भरपूर प्यार मिला और इन्हीं वेब सीरीज अब अगले एपिसोड जल्दी आपको ओटीटी पर मिल जायेगी।
आर्या 3 , मिर्जापुर 3, द फैमिली मैन 3 के साथ साथ  मेड इन हेवन का पार्ट 2 भी आने वाला है. ये वेब सीरीज ओटीटी पर फिल्मों को भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं.
OTT पर धमाका करेंगी ये वेब सीरीज
 Made in Heaven 2 मेड इन हेवन 2- इस साल हिट सीरीज मेड इन हेवन का पार्ट 2 भी आने वाला है. राजनीति, क्राइम, ड्रामा और सस्पेंस थ्रिलर से भरी इस सीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया था. सीरीज का पहला सीजन हिट रहा था और अब जल्द ही दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है. इस सीरीज में शोभिता धूलिपाला, कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, अर्जुन माथुर जैसे स्टार्स ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी
 Mirzapur 3  मिर्जापुर 3 – जल्द ही मिर्जापुर का पार्ट 3 भी आने वाला है. फैंस इस सीरीज के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गुड्डू पंडित और कालीन भैया की कहानी को जहां अधूरा छोड़ा था, उस के आगे की कहानी जानने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं और अब इंतजार खत्म होने ही वाला है. इन दिनों मिर्जापुर 3 Mirzapur 3 की शूटिंग चल रही है
जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा. मिर्जापुर के दोनों सीजन जबरदस्त हिट रहे हैं. सीरीज में क्राइम, ड्रामा और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया था।
आर्या 3 (Aarya 3)- सुष्मिता सेन की हिट सीरीज आर्या का भी तीसरा पार्ट इस साल रिलीज होने वाला है। आर्या में सुष्मिता सेन की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. आर्या पार्ट 3 में आर्या खुद ही डॉन बनी हुई नजर आने वाली हैं. फैंस आर्या के अलग किरदार को देखने के लिए बेकरार हैं.
 The Family Man 3 द फैमिली मैन 3- OTT पर इस सीरीज को लोगो ने काफी पसंद किया गया था.ये एक कॉमन मैन की अनकॉमन कहानी को बड़े ही शानदार जोरदार तरीके से दिखाया गया है. इससे पहले सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं. दोनों ही सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया है. अब बहुत जल्द ही द फैमिली मैन का पार्ट 3 आने वाला है. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया. देशभक्ति से लबरेज ये सीरीज हिट सीरीज में से एक है.
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *