ये वेब सीरीज मचा रही है धूम
वेब सीरीज की दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा धूम अगर किसी सीरीज की है तो वह ‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ की है। क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर यह सीरीज दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इसकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट की अदाकारी तक दर्शक इसकी हर चीज के फैन हो रहे हैं। वेव पर मिल रहे इस तरह के कंटेंट को देख दर्शकों की दिलचस्पी क्राइम बेस्ड वेब सीरीज में बढ़ती जा रही है। इसी की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगी। अपराध की काली दुनिया को दिखाती इनकी कहानियां दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ा रही हैं और लोग इन्हें देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस वक्त ‘नेटफ्लिक्स’, ‘अमेजन प्राइम वीडियो’, ‘डिज्नी+हॉटस्टार’, ‘एमएक्स प्लेयर’ और ‘जी5’ जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मोस्ट पॉपुलर पांच क्राइम वेब सीरीज के बारे में..
क्रिमिनल जस्टिस 3 (हॉटस्टार)- धीरे-धीरे बॉलीवुड की दुनिया भी हॉलीवुड के ट्रेंड्स को अपना रही है। जहां पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ पूरी सीरीज रिलीज कर दी जाती थी, वहीं अब हर हफ्ते एक-एक एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का तीसरा सीजन है, जिसका हर एपिसोड शुक्रवार को रिलीज हो रहा है। पहले दो सीजन हिट होने के बाद क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन अधूरा सच अब दर्शकों को पागल कर रहा है।
दिल्ली क्राइम सीजन 2 (नेटफ्लिक्स)- ‘दिल्ली क्राइम’ के पहले सीजन ने दर्शकों को अपनी जगह से हिलने तक का समय नहीं दिया था। दिलचस्प कहानी और स्टार कास्ट की बेहतरीन अदायगी के कारण इस सीरीज ने लोगों के दिलों में अपना ऐसा जादू चलाया की इसका दूसरा सीजन भी ओटीटी पर धमाका कर रहा है। पहले सीजन में निर्भया कांड की कहानी से रूबरू कराने के बाद एक बार फिर शेफाली शाह की दमदार एक्टिंग वाली इस सीरीज का दूसरा सीजन सीरियल किलर गैंग पर बेस्ड है।
द ग्रेट इंडियन मर्डर (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)- ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपने दमदार अभिनय का जादू चलाने वाले तिग्मांशु धूलिया ने ओटीटी की दुनिया में निर्देशन में हाथ आजमाया था। जी हां, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। प्रतीक गांधी, आशुतोष राणा और ऋचा चड्ढा की इस जबरदस्त एक्शन और क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज भी लोगों को बहुत भा रही है। इसकी कहानी देखने के बाद आप का दिमाग चकरा जाएगा, लेकिन अपनी जगह छोड़ने का मन नहीं करेगा।