Top 5 New crime Thriller Hindi वेब सीरीज जो जरूर देखनी चाहिए

Advertisements

Top 5 New crime Thriller Hindi वेब सीरीज जो जरूर देखनी चाहिए

अज़हर मलिक

आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की टॉप फाइव ऐसी बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज की जो कि हाल फिलहाल में ही रिलीज हुई है। अगर आप कोई ऐसी सिरीज़ ढूँढ रहे हैं जिसमें ऐक्शन, ऐडवेंचर, क्राइम, थ्रिल, सस्पेंस ये सब कुछ देखने को मिले तो आपको ये न्यूज लास्ट तक पड़नी पढ़ेगी और इस में हमने जो भी सिरीज़ इन्क्लूड की गयी है वो हाल फिलहाल में रिलीज हुई है तो अगर आपको कोई न्यू सीरीज देखनी है

Advertisements

नंबर 5 : Hello Remember me ये बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसकी स्टोरी मान ली और अबीर नाम के कपल की है जो कि हॉलिडेज़ के लिए दार्जिलिंग घूमने के लिए जाते हैं मालवीय अपनी प्रेग्नेंसी के लै स्टेज में होती है और दार्जिलिंग में उसकी मुलाकात उसके एक एक्स लवर से होती है उसकी जो एक्स लवर होती है वो एक लड़की होती है मतलब पास्ट में उसका रिलेशन एक लड़की के साथ होता है, लेकिन अब मालिनी उस लड़की को देखकर भागने लग जाती है क्योंकि उस एक्स लवर के पास कुछ ऐसे सीक्रेट्स है जो मालिनी की पूरी लाइफ बर्बाद कर सकते हैं तो वो सीक्रेट्स क्या है, ये सब जानने के लिए आपको ये सिरीज़ देखनी होगी तो आपने हैलो वेबसेरीज़ देखी होगी तो यह दोनों वेब सिरीज़ की स्टोरी सेम है तब आप इस सिरीज़ को स्किप कर सकते हो सिरीज़ में टोटल एट एपिसोड है जो की तीस मिनट लंबे इंच और ये सिरीज़ आपको प्राइम वीडिओज़ पे देखने को मिल जाएगी।

फिल्म

 

 

 नंबर 4 : Dharavi Bank क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसकी स्टोरी पूरी तरीके से मुंबई के धारावी में सेट सीरीज में दिखाया है की धारावी में गैंगस्टर थलाइवन का राज़ होता है वो धारावी में रहकर अपने सारे इल्लीगल कामों को कर रहा होता है वो इतना ज्यादा पॉवरफुल होता है की सारे पॉलिटिशियन और पुलिस वाले तालिबान के कंट्रोल में होते हैं, लेकिन अब कुछ लोग उसे मारना चाह रहे होते वो तालिबान को मारने का सारा प्लैन बना लेते हैं तो क्या वो ठलाइवन को मार पाते हैं या नहीं और वो लोग ठलाइवन को क्यों मारना चाह रहे होते हैं? ये सारी चीजें देखने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी सिरीज़ में जो धारावी का स्लम दिखाया गया है वो काफी रीयलिस्टिक नजर आता सिरीज़ की स्टोरी काफी इंगेजिंग है ये सिरीज़ आपको स्टार्टिंग से लेके एंड तक अपने साथ कनेक्टेड रखती हैं इस सीरीज को आप जरूर ट्राई दे सकते हो सिरीज़ में टोटल टेन एपिसोड है जो कि पचास से साठ मिनट लंबे है ईच और ये सिरीज़ आपको एमएक्स प्लेयर पे देखने को मिल जाएगी, वो भी फ्री में

 

 

 

नंबर 3: Mukhbir एक्सपाइर थ्रिलर सीरीज है जो की नाइनटीन सिक्सटी फाइव के पहले की है ये उस समय की सिरीज़ है ना जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा था जीस वजह से दोनों कंट्री अपने अपने स्पा एजेंट को एक दूसरे के देश में भेजने लग जाते हैं लेकिन जो इंडिया के स्पा एजेंट है ना वो पाकिस्तान में जाकर एक एक करके पकड़ने लग जाते हैं जीस वजह से इंडिया के ऐसे स्पा एजेंट को पाकिस्तान भेजती है जो सब के लिए अननोन होता है क्या ये एजेंट पाकिस्तान में पकड़ा जायेगा? वो वहाँ पे कैसे रहता है और पाकिस्तान की इन्फॉर्मेशन इंडिया को कैसे देता है? ये सब देखने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी इसकी स्टोरी काफी यूनिक है अगर आपको स्वयं थ्रिलर सीरीज पसंद होगी तो आपको यह सिरीज़ डेफिनेटली वॉच करनी चाहिए सिरीज़ में टोटल एट एपिसोड है जो की तीस से चालीस मिनट लंबे इंच और ये सिरीज़ आपको जी फाइव पे देखने को मिल जाएगी

नंबर 2 : Tanaav ये क्राइम शो है, जिसमें आपको स्टोरी देखने को मीलती है कश्मीर और कश्मीर में चल रहे हैं टेररिस्ट ऐक्टिविटीज़ की सीरीज की शुरुआत एक प्रोफेसर से होती है जो कि टास्क फोर्स को बता रहा था कि पैंथर नाम का एक टेररिस्ट अब भी जिंदा है सिरीज़ में तीस लाने का काम करता है पैंथर, क्योंकि पहले ये मर चुका होता है टास्क फोर्स का एक ऑफिसर होता हैं कबीर जिसने पैंथर को मार दिया होता लेकिन जब से ये न्यूज़ बाहर आयी होती है कि पैंथर अब भी जिंदा तब से कबीर को चैन नहीं होता कबीर ने टास्क फोर्स छोड़ दिया होता है लेकिन एक बार फिर वो एक मिशन पर निकल जाता है क्योंकि जो पैंथर है वो बहुत ही खतरनाक है और कुछ भी कर सकता है और ये सारी चीजें कश्मीर और कश्मीर से रिलेटेड होती है तो आखिर पास्ट में क्या हुआ होता है? कैसे पैंथर बच जाता है और बाकी की स्टोरी क्या है, वो तो आपको सिरीज़ में ही पता चलेगा सिरीज़ में टोटल ट्वेल्व एपिसोड है जिसमें पहला एपिसोड एक घंटे का और बाकी का एपिसोड लगभग तीस मिनट के आस पास के सीरीज का हर एपिसोड ऐसे ट्विस्ट पे एंड होता है कि नेक्स्ट एपिसोड देखना आपके लिए मजबूरी बन जाती है और यह सिरीज़ आपको सोनी लिव ऐप पर देखने को मिल जाएगी

 

नंबर 1: इस सिरीज़ ट्रांसफर हमारे लिस्ट में फर्स्ट नंबर पे एक Khankee the Bihar chapter अगर आप मिर्जापुर और भौकाल जैसे सिरीज़ के फैन हो तो यह सिरीज़ आपके लिए ही है सिरीज़ की स्टोरी सेट है बिहार में जहाँ पर एक राइज़िंग गैंगस्टर होता है, जो की बहुत ही जल्दी बहुत सारे क्राइम कर चुका होता है और हमेशा की ही तरह उसका साथ देने के लिए कुछ बिहार के पुलिस ऑफिसर और कुछ पॉलिटिकल लोग उस गैंगस्टर के साथ मिले हुए होते हैं और सीरीज में जीस तरीके से वो क्रिमिनल्स लोगों पर अटैक कर रहा होता है तो वो आपको अंदर से हिला के रख देगा लेकिन सिरीज़ में एक पुलिस ऑफिसर हैं जो उस गैंगस्टर को उसकी औकात याद दिलाना चाहता है लेकिन फिर भी ये बिहार है और आपको क्या लगता है? बिहार में गैंगस्टर और नेता के सामने एक पुलिस वाला क्या कर सकता? खैर, वो तो आपको सिरीज़ देखने के बाद ही पता चलेगा सिरीज़ में जो पुलिस है, जिसका रोल करंट टाइगर ने प्ले किया है और जो नेता रवि किशन इन दोनों ने सीरीज में कमाल की ऐक्टिंग की है और सीरीज में जान डाल दी है और सीरीज में जीस हिसाब से करेंट टाइगर ने ऐक्टिंग की है अगर आप उनको पहली बार देखोगे तो आप उनके फैन हो जाओगे और ये सिरीज़ आपको नेटफ्लिक्स पे देखने को मिल जाएगी सिरीज़ में टोटल सेवन एपिसोड है जो की फॉर्टी फाइव से फिफ्टी मिनट लंबे हैं तो ये थी हमारी टॉप फाइव ऐसी बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज जो कि हाल फिलहाल में रिलीज हुई है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *