Web Series-Movies OTT: दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज होंगी 8 वेब सीरीज जानिए क्या है नया नए कंटेंट
अज़हर मलिक
दिसंबर का महीना आ चुका है और इसी दिसंबर के महीने के पहले सप्ताह में ओटीजी पर नए कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है दिसंबर के पहले हफ्ते में ही ओटीटी पर हिंदी साउथ इंडियन और इंग्लिश वेब सीरीज ओं का पिटारा खुलने जा रहा है इसी हफ्ते ही मलाइका अरोड़ा का नया शो ओटीटी पर शुरू होने जा रहा है, रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन की ‘गुडबाय कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी’ भी रिलीज भी दिसंबर के पहले हफ्ते में ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है।, 2022 दिसंबर के पहले हफ्ते में ही दर्शकों को हर कलेवर का कंटेंट, मिस्ट्री थ्रिलर,एक्शन क्राइम और रोमांस से भरपूर मसाला मिलने वाला है।
दिसंबर में पहले हफ्ते में कौन सी वेब सीरीज और फिल्में
रिलीज हो जा रही हैं, यहां हम आपको बताते है अब आप तय करिए कि इस वीकेंड क्या देखना पसंद करेंगे
1. तथास्तु

जागीर खान अपना नया शो दिसंबर के इस सप्ताह में ओटीटी पर रिलीज कर देंगे, जाकिर खान का यह एक नया कॉमेडी शो होने वाला है जिसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है ट्रलर को ही लोगों ने काफी पसंद किया था जिस चौका लोग काफी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं यह इंतजार लगभग खत्म हो चुका है 1 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर शो शुरू हो चुका है हाल ही तथास्तु का ट्रेलर रिलीज किया गया था ज़ाकिर खान ने यह शो अपने दादाजी को समर्पित किया है।
2. कला

अपने पिता इरफान खान से काफी आगे निकले उनके बेटे बबली खान दिवंगत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल (Babil Khan) कला फिल्म को लेकर काफी चर्चाओं में है फिल्मी दुनिया में इरफान खान के बेटे बबली खान की ही चर्चा चारों और सुनाई दे रही है हाल ही में रिलीज होने वाली मूव कला ही बबली खान को चर्चाओं में रखी हुई है यह मूवी साइक्लोजिकल ड्रामा से भरपूर है कला की कहानी 30 से 40 के दशक की है। इस फिल्म में बाबिल खान के अलावा तृप्ति डिमरी, अविनाश राज शर्मा और आशीष सिंह भी हैं। ‘कला’ 1 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है , जिस का फैंस जमकर मनोरंजन कर रहे है और ये लोगो को काफी पसंद भी आ रही है
3. फ्रेडी

अब बात करते है फ्रेडी फिल्म की तो ये फिल्म कार्तिक आर्यन की है इस फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन काफी चर्चाओं में बने हुए है इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक डेंटिस्ट का रोल अदा किया है और फिल्म में मेज़ दर बात ये है की डॉक्टर साहिब यानी कार्तिक आर्यन अपने मरीजों का मर्डर तक कर देते हैं, डॉक्टर साहब आपने मरीजों का मर्डर किस लिए करते हैं इसमें क्या टेस्ट है यह जानना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा फ्रेडी फिल्म में और भी ढेरो सारे ट्विस्ट और भी है , इस फिल्म की कुछ झलक फिल्म के ट्रेलर में ही दिखा दी गई है ‘फ्रेडी’ 2 दिसंबर को ही रिलीज हो गई है
4. इंडिया लॉकडाउन

अब बात की नई फिल्म इंडिया लॉकडाउन जो 2 दिसम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है अगर आप ने ये फिल्म अभी तक नही देखी तो जरूर देख ये फिल्म आप को बहुत पसंद आने वाली है क्योंकि इस फिल्म में प्रवासी मजदूरों और सेक्स वर्करों के दुख-दर्द और मुश्किलों को दर्शाया गया है। इस फिल्म में एक्टर प्रतीक बब्बर, आहना कुमरा, साई तमनकर और श्वेता बसु प्रसाद हैं। इस फिल्म के नाम से आप को अपने देश के लॉकडाउन का याद आ गया होगा केसे कटे लोगो के दिन रात कितनो ने अपनी को खोया बरहाल इंडिया लॉकडाउन देखना न भूले ये आप को बहुत पसंद आने वाली है और आप के दिलो को उदास भी कर सकती है
5. कैसी ये यारियां सीजन 4

कैसी ये यारियां में आप सब ने तीनों सीजन तो देख ही लिए होने और बेताबी से 14 सीजन का इंतजार भी कर रहे होंगे पर आपका इंतजार अब खत्म हो चुका है हमेशा की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2 दिसंबर को कैसी है यारियां का सीजन 4 भी रिलीज हो चुका है, सीजन 4 में इस बार दर्शकों को कुछ हटकर यूनिक देखने को मिलेगा खासकर नीति टेलर और पार्थ समथान की जोड़ी पर कुछ ज्यादा ही फोकस कर दिया गया है, कैसी ये यारियां में तीनों सीजन युवाओं में काफी पॉपुलर रह चुके हैं और चौथे सीजन में किश्वर मर्चेंट और अयाज़ खान और भी देख सकते हो
6. ‘गुडबाय‘

गुड बॉय नाम से ही प्रतीत हो रहा अच्छा लड़का पर स्टोरी कुछ अलग है नाम पर न जाएं साहिब कहानी अंदर कुछ और बनती हुई दिखाई दे रही है , बरहाल दोस्त दिसंबर को फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन दर्शकों को यह जाना पसंद नहीं आई अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म के अंदर नीना गुप्ता एक्टिंग करती हुई नज़र आई है
7. मूविंग इन विद मलाइका

अब बात करते है फिर एक शो की जो मलाइका अरोरा का है इस नए शो मोविंग विद Malaika Arora 5 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है मलाइका अरोड़ा के हिस्सों में मलाइका अरोड़ा की उम्मीदें और सपने लगे हुए हैं मलाइका अरोड़ा का नया शो सोमवार से गुरुवार स्ट्रीम पर देखने को मिलेगा शो में जहां मलाइका अरोरा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ मजेदार खुलासे करेंगी, शो काफी दिलचस्प रहने वाला है यह शो दर्शकों को काफी पसंद आएगा वहीं शो में आने वाले सिलेब्रिटी मेहमान भी दर्शकों के बीच काफी कुछ रिवील करने वाले है इस मज़ेदार शो से मलाइका अरोरा खुद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करती हुई दिखाई दे रही है शो के प्रोमो ने भी फैंस को खूब एक्साइटेड कर दिया है। लोगो को प्रोमो ही पसंद आया है
8. मॉनस्टर

मॉनस्टर फिल्म 2 दिसंबर को ऑडिटी पर दस्तक दे चुकी है यह फिल्म एक्शन थ्रिल से भरपूर है इस फिल में पुलिसवाले का रोल मोहनलाल ने किया है, बरहाल इस फिल्म के बारे कुछ मजेदार दिखाई नही दे रहा है लोगो ये बास ठीक तक ही लग रही है