बिजली के खंभे से टकराया ट्रक, लगी आग, सीपीयू कर्मियों के प्रयासों से टला बड़ा हादसा
Roorkee News : रूड़की के मंगलौर में गत्ते से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। विद्युत लाइन से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई जिसके कारण उसमें लाखों रुपए का गत्ता जलकर राख हो गया। इसके साथ ही चालक भी चोटिल हुआ है। वहीं फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पूर्व सीपीयू ने आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल गत्ते से लदा एक ट्रक पंजाब से मंगलौर में देवबंद रोड स्थित एक गत्ता मिल में जा रहा था।
जैसे ही ट्रक दिल्ली हरिद्वार हाईवे (Haridwar Highway) से देवबंद रोड पर मुड़ा तो एक वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होने के बाद ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे में जा टकराया खंभे से टक्कर होने के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे सीपीयू के दरोगा मुकेश ने अपने अधिनिस्थों के साथ चालक को बाहर निकाला। इसके साथ ही सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड आने से पूर्व सीपीयू कर्मियों ने पास खड़ी झाड़ियों की एवम फायर सेफ्टी सिलेंडर (Safety Cylinder) की मदद आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग धीरे धीरे विकराल रूप लेती रही। वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।