युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, दो कोतवाल और एक दरोगा हुए घायल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
Roorkee News : रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेल्डा गांव में बीती रात हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में आज गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया ग्रामीणों के इस पथराव में दो कोतवाल और एक दरोगा सहित 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं हालात इतने बिगड़े की पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े हैं जिसके बाद पुलिस ने करीब 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
बता दें कि एक युवक बीती रात काम खत्म कर रुड़की से वापस बेल्डा गांव लौट रहा था रास्ते में किसी कारण संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने युवक की हत्या की है ग्रामीण गांव के ही लोगों पर मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे जबकि पुलिस उन्हें समझा कर शांत करने की कोशिश कर रही थी इसी के चलते आज सिविल लाइन कोतवाली में भी हंगामा देखने को मिला जिसके बाद शव को लेकर ग्रामीण गांव पहुंचे जहां पर गांव मैं पुलिस पर उनके द्वारा पथराव कर दिया गया जिसमें 2 कोतवाल एक दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए पुलिस ने फिलहाल करीब 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है