Advertisements
अधर में लटका अमृत सरोवर
विकासखंड खानपुर के मथाना गांव में लगभग 2400000(24 लाखरुपये) के बजट से बनाया जा रहा अमृत सरोवर का कार्य अधर में लटक गया है ग्रामीणों के अनुसार जिस तालाब को अमृत सरोवर के लिए चुना गया था वहां कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया और अमृत सरोवर बनाने का काम अधर में लटक गया है बजट का भी कोई पता नही चल पा रहा है ।
अमृत सरोवर को लेकर मथाना गांव के ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत लक्सर उप जिलाधिकारी से की गई है उन्होंने बताया कि जिस छोते से तालाब को अमृत सरोवर के लिए चुना गया था उस पर 24 लाख रुपये के बजट से सरोवर पर काम किया जाना था यहां लोग के बैठने के लिए बेंच पीने के लिए शुद्ध पानी व किनारों पर फूल वह छायादार पेड़ लगाए जाने थे लेकिन यहां कोई भी काम नहीं हो पाया केवल तालाब को जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करवाकर छोड़ दिया गया और सिलापट पर लिखित 2400000 (24 लाख रूपय)का भी बंदरबाट कर दिया गया आज हालात यह हो गये है कि बजट का भी कोई पता नहीं चल पा रहा है.
जब हमने अमृत सरोवर के मामले को लेकर लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है कुछ ग्रामीणों द्वारा बहुउद्देशीय शिविर में अमृत सरोवर को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जिसके लिए विकास खंड अधिकारी खानपुर को निर्देशित कर दिया गया है मामले की तत्काल जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
Advertisements