जिला पंचायत चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा कार्यालय पर हंगामा

Advertisements

जिला पंचायत चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा कार्यालय पर हंगामा

हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं लिहाजा टिकट आवंटन को लेकर कार्यकर्ता जमकर बवाल कर रहे हैं।हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉ जसपाल सिंह का विरोध करते हुए गाड़ी रोक ली इस दौरान एक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाड़ी के बोनट पर मुक्का मार देने के बाद चालक भाजपा कार्यकर्ताओं से बीड गया और जमकर धक्का-मुक्की हुई हालांकि जिलाध्यक्ष ने अपने खिलाफ हो रही नारेबाजी के बावजूद लोगों को शांत कराया।

हरिद्वार में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो जगजीतपुर में बने भाजपा कार्यालय का है वीडियो में नजर आ रहा है कि जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह शाम के समय कार्यालय से निकलने की तैयारी कर रहे हैं कि तभी काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार जिलाध्यक्ष की गाड़ी के आगे आ गए उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिला अध्यक्ष ने अपने चहेतों को जिला पंचायत सदस्य के टिकट बांट दिए जबकि वे पिछले कई सालों से पार्टी की सेवा करने में लगे हुए हैं इसी दौरान जिलाध्यक्ष के चालक ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी जबरन वहां से निकालनी चाहिए तो उसके आगे और भाजपा कार्यकर्ता आ गए इसी दौरान किसी कार्यकर्ता ने गाड़ी के बोनट पर मुक्का दे मारा जिससे उसमें डेट पड़ गया मौका लगते ही चालक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने गाड़ी से उतर मुक्का मारने वाले के ऊपर हाथ छोड़ दिया उसका हाथ छोड़ना था कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर चढ़ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई इसी दौरान जयपाल सिंह भी गाड़ी से उतरे और उन्होंने किसी तरह लोगों को शांत कराया लेकिन लोग लगातार उनके खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

Advertisements

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *