ब्रेकिंग न्यूज: हरिद्वार में आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, शराब माफियाओं में मची खलबली
हरिद्वार: हरिद्वार जिले में आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
इंदिरा बस्ती इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक घर में छापेमारी के दौरान देसी शराब के पव्वे बरामद किए गए, जबकि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कच्ची शराब के ठिकानों पर भी छापेमारी कर अवैध शराब पकड़ी गई। दोनों मामलों में शराब बेचने वालों का चालान कर उन्हें पुलिस के हवाले किया गया है।
यह सख्त कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की बढ़ती ताकत को दर्शाती है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस अभियान से जिले में अवैध शराब की तस्करी पर काबू पाया जा सकेगा।