Haridwar बहन की मौत,आरोपियों के लिए भाई ने फांसी की मांग
हरिद्वार के थाना बुग्गावाला क्षेत्र बंजारेवाला गांव में हुई विवाहिता की मौत पर विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है मृतक का भाई अक्षय निवासी काशीपुर नोगावा थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन आंचल की शादी जनपद हरिद्वार के थाना बुग्गावाला के बंजारा वाले शेखर के साथ हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते चले आ रहे थे कहीं बाहर मामला मामला मिल बैठकर सुलझा लिया गया और लड़की को अपनी ससुराल भेज दिया गया गत 2 दिन पूर्व ससुरालियों ने उनकी बहन को मारपीट करने के बाद गला घोट कर मार दिया जब इसकी सूचना आज स्थानीय लोगों ने बुग्गावाला थाना प्रभारी को दी तो सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बुग्गावाला पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की पीड़ित परिवार की ओर से थाना बुग्गावाला में तहरी देकर कार्रवाई की मांग करने लगे पुलिस ने शेखर वे उसकी माता को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है जिसकी जांच पड़ताल स्थानी पुलिस कर रही है मृतका के परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उन्होंने फांसी दिलाने की मांग की है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि हत्या की गई है या आत्महत्या पुलिस इस मामले की जांच कर कर पीड़ित को न्याय दिलाएगी।