Advertisements
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी साधु-संतों समस्याएं, मदद का दिया आश्वासन
Haridwar News : हरिद्वार में साधु-संतों के अखाड़ों में स्थानीय नेताओं और भू-माफियाओं की दखल को लेकर संतो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर रोक लगाने की मांग की। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के हरिद्वार दौरे के दौरान पंचायती निर्मल अखाड़ा और पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के साधु-संतों ने राज्य अतिथि गृह डामकोठी में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी अजय सिंह ने साधु-संतों से उनकी समस्याएं सुनी। और मदद का आश्वासन दिया। संतो ने कहा कि भू-माफियाओं और सफेदपोश नेताओं की दखल से अखाड़ों की परंपराएं खंडित हो रही हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए।
Advertisements