Advertisements
मजार मुद्दे पर संतो और कांग्रेसी विधायक में तकरार बढ़ी
Haridwar News – धर्म नगरी हरिद्वार में जहां एक तरफ अवैध मजारों को तोड़ने के बाद Congress लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है , वहीं ज्वालापुर( Jwalapur)के विधायक रवि बहादुर के बयान पर कांग्रेस और साधु संतो में तकरार बढ़ गई है, आप को बता दे कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब ज्वालापुर कांग्रेसी विधायक रवि कुमार ने मजार को समाधि बोला था , उनके इस बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने विरोध जताया था , जिसके बाद हरिद्वार कांग्रेसी नेताओं द्वारा रविंद्र पुरी के खिलाफ प्रदर्शन और ज्वालापुर थाने में तहरीर दी गई। वहीं संतो की तरफ से शंकाराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने रविंद्र पुरी का समर्थन किया और नगर कोतवाली में ज्वालापुर( Jwalapur) विधायक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर तहरीर दी ।
Advertisements