Kalyug बेटी होने पर बहू पर अत्याचार, बेटा का था सपना, भाई से बचाई विवाहिता की जान

Advertisements

Kalyug बेटी होने पर बहू पर अत्याचार, बेटा का था सपना, भाई से बचाई विवाहिता की जान

हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र ब्रह्मपुरी में बिहा कराई एक विवाहिता को लड़की पैदा होने पर ससुरालियों ने विवाहिता की दुर्दशा कर दी जिसके चलते मजबूरन बहन की जान बचाने को भाइयों ने अस्पताल में भर्ती करवा कर अपनी बहन की जान बचाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर के क्षेत्र ब्रह्मपुरी में अपने सपनों का संसार बसाने के लिए आई एक विवाहिता किस सब खुशियां उस वक्त बर्बाद हो गई जब उसने एक बेटी को जन्म दिया घर में बेटी का जन्म होने के बाद पूरा परिवार विवाहिता की अनदेखी करने लगा जबकि विवाहिता को बेटी सरकारी अस्पताल में बड़े ऑपरेशन से हुई थी विवाहिता के परिजनों का आरोप है बड़े ऑपरेशन से बच्चा पैदा होने के बाद किसी भी महिला को कम से कम डेढ़ से 2 महीने बेड रेस्ट की आवश्यकता पड़ती है लेकिन विवाहिता को अपने लिए अपनी जरूरतों का सामान खुद उठकर जुटाना पढ़ रहा था

Advertisements

जिसके चलते महिला के ऑपरेशन के गांव खुल जाने से उन में इन्फेक्शन हो गया जिसमें विवाहिता की जान पर बन आई जब विवाहिता के परिजनों को इस बात का पता चला तब विवाहिता के भाइयों ने अपनी बहन को ससुराल से लाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिससे विवाहिता की जान बच सकी विवाहिता के परिजनों का यह भी आरोप है कि जिस कंडीशन में विवाहिता को ससुराल से लाया गया उस वक्त हालत इतनी नाजुक थी कि विवाहिता की मौत भी हो सकती थी इन सभी से बचने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के परिजनों पर थाना सिडकुल में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया उक्त मामले को लेकर डॉक्टरों से जब वार्ता की गई तो डॉक्टर का कहना है कि जिस वक्त मरीज को लाया गया ऑपरेशन की दो परतें खुल चुकी थी जिनमें बस बन चुकी थी अगर 24 घंटे और विवाहिता को ना लाया गया होता तो महिला की इंफेक्शन फैलने से जान भी जा सकती थी

डॉक्टर श्वेता सैनी, जयामैक्सवेल हॉस्पिटल

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *