जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने स्वास्थ्य को लेकर की जा रही नई सुविधाओं को लेकर दी जानकारी

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने स्वास्थ्य को लेकर की जा रही नई सुविधाओं को लेकर दी जानकारी
Advertisements

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने स्वास्थ्य को लेकर की जा रही नई सुविधाओं को लेकर दी जानकारी

Haridwar News : रोशनाबाद स्थित जिला आयुर्वेद एवं यूनानी कार्यालय रोशनाबाद में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राजीव वर्मा ने स्वास्थ्य को लेकर की जा रही नई सुविधाओं को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, विभाग द्वारा आमजन के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की सेवाएं शुरू की गई है।

जिनमें हेल्थ एंड वैलनेस (Health And Wellness) के लिए क्लास शुरू की जा रही है। जिसमें योग के माध्यम से रोगों के उपचार के विषय में लोगों को सिखाया तथा जानकारी दी जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ-साथ खानपान को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा की किस तरह के खानपान का आपके स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है। उन्होंने बताया कि आज आयुर्वेद के प्रति लोगों में एक जागरूकता देखने को मिल रही है। लोग आयुर्वेद की ओर अब आकर्षित होते नजर आ रहे हैं।

डॉ राजीव वर्मा ने बताया कि इसके अलावा विभाग (Department) के द्वारा निशुल्क जांच की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें बेसिक टेस्ट (Basic Test) निशुल्क को हो सकेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के द्वारा एक और अन्य सुविधा ओपीडी लेवल पर शुरू की जा रही है। जिसमें पंचकर्म के माध्यम से छोटी मोटी चोट के लगने से होने वाले दर्द, घुटने,कोहनी,कंधे  में होने वाले असहाय दर्द का उपचार पंच कर्म विधि से किया जाएगा। जो की पूरी तरह से सुरक्षित भी है।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *