पथरी शराब कांड में डीएम का बड़ा बयान, कहा-शराब पीने से नहीं हुई किसी की मौत
हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र में हुए शराब कांड को लेकर जहां एक तरफ सीएम धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को जांच के आदेश दे दिए है तो वहीं हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय का बड़ा बयान सामने आया है। डीएम विनय शंकर पांडेय का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि किसी भी व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है वह बीमारी और अन्य वजहों से हुई है। बता दें कि शनिवार को पथरी थाना क्षेत्र के फुलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। उधर इस मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है और पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है