पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिस पर हुआ पथराव, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
हरिद्वार पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान उस समय बवाल मच गया जब भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। उधर पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग कर आजाद समाज पार्टी के समर्थकों को खदेड़ा। बता दें कि जहां एक तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है तो वहीं रुड़की में मतगणना केंद्र के बाहर बवाल हो गया है। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और इस पथराव में मंगलौर चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला समेत चार पुलिसकर्मी हुए घायल हो गए है। सभी घायल पुलिसकर्मियों का प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल पीएसी की कंपनी के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों पर काबू किया।