पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
Roorkee News : रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुग्गवाला गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है जिन्हे रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यह मुठभेड़ यूपी और उत्तराखंड (Uttarakhand) की सीमा पर हुई है। जिन बदमाशों को गोली लगी है वह गौ तस्कर बताए जा रहे हैं जो पिछले लंबे समय से जंगल में गौ तस्करी में लगे हुए थे।जिसकी सूचना लगातार पुलिस अधिकारियों को मिल रही थी। गौरतलब है की
तीन दिन पहले भी बहादराबाद क्षेत्र में गौतस्करों से पुलिस का आमना-सामना हुआ था जिसमें एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ था। हालांकि आज
एसओजी और सीआईयू की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी करने में सफलता प्राप्त की थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मवेशियों को बाँधकर गौकशी की तैयारी में थे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबिक इस दौरान तीन बदमाश फरार होने में सफल रहे जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।वहीं सूचना मिलते ही सिविल हॉस्पिटल रुड़की पहुंचे अजय सिंह ने घटना की पूरी जानकारी जुटाई है।