लक्सर (उत्तराखंड) ब्रेकिंग
12 घंटे गुजर जाने के बाद भी लक्सर पुलिस के हाथ अभी तक खाली
बीती देर शाम दो बाइकों पर नकाबपोश तीन शार्प शूटर लक्सर के व्यापारी को आए थे निशाना बनाने।
लक्सर के किराना व्यापारी के यहां कुछ दिन पहले भी नकाबपोश शार्प शूटरों ने व्यापारी को निशाना बनाने की की थी कोशिश। शूटरो की कोशिश रही थी नाकाम सीसीटीवी कैमरे में हो गए थे कैद।
किराना व्यापारिक की सुरक्षा के लिए इर्द-गिर्द रखे गए थे पुलिसकर्मी। देर शाम दो बाइक सवार नकाबपोश शार्प शूटर कर रहे रैकी।
लक्सर बीच बाजार में शूटरो के पीछे लगी थी चेतक पुलिस। देखते ही देखते बदमाशों ने कई राउंड फायर पुलिसकर्मियों पर झोका। जिसमें दो पुलिसकर्मी गोली लगने से हुए थे घायल।वारदात के बाद भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए नकाबपोश बदमाश।
लक्सर में पुलिस पर अज्ञात बदमाशों की फायरिंग का डीजीपी अशोक कुमार ने लिया संज्ञान। गोली कांड के खुलासे के लिए जारी किया गया 3 दिन का अल्टीमेटम।
धरपकड़ और खुलासा नहीं होने पर कोतवाल और सीओ को हटाने की दी चेतावनी।
वेस्ट यूपी से आए थे नकाबपोश शार्प शूटर बदमाश व्यापारी को गोली मारने।