नकली नोटों से हो रही थी मौज कमरे में तैयार किए जाते थे नोट हरिद्वार

Advertisements

नकली नोटों से हो रही थी मौज कमरे में तैयार किए जाते थे नोट हरिद्वार

 

वो कहते हैं ना जुल्म के रास्ते कितने भी मखमली क्यों ना हो अंत उनका जेल की कालकोठरी में जाकर ही होता है, दरअसल मामला उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ा है जहां उत्तर प्रदेश निवासी उत्तराखंड की शांत वादियों में अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहा था, अपने अंजाम से बेखबर होकर समाज में नकली नोटों का गोरख धंधा कर रहा था जिसकी भनक सिडकुल थाना अध्यक्ष SHO प्रमोद उनियाल को लग गई हरिद्वार ने इस शातिर नोट माफिया को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया और हरिद्वार पुलिस को 24-11-2022 कामयाबी हाथ लगी और इस नकली नोट बनाने वाले माफिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया आपको बता दें कि पुलिस को दिनांक 24-11-2022 को स्कूटी सवार अभियुक्त नरेश कुमार सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर, स्योहारा जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी धीरवाली ज्वालापुर को 200 रुपये व 100 रुपये के कुल 2500/- भारत के नकली नोटो के साथ दबोचा लिए पूछताछ के दौरान हरिद्वार पुलिस के सामने जो सच है वह भी चौंकाने वाला है,नरेश कुमार सैनी ने बताया की धीरवाली ज्वालापुर स्थित किराए के कमरे से नकली नोट छापने में प्रयुक्त कलर प्रिंटर कुल 27300/- नकली मुद्रा (100 व 200 के जाली नोट) 6 पृष्ठ डायनूमा आकृति एवं अन्य 20 पृष्ठ प्रिन्टेड बरामद किये गये।

Advertisements

 

नकली नोटों के गोरखधंधे को संचालित करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SHO सिड़कुल प्रमोद उनियाल ,SSI शहजाद अली ,का0 660 दीपक दानू, का0 543 विरेन्द्र चौहान, का0 1026 संदीप सिंह शामिल थे।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *