लूट की वारदात को दिया अंजाम चार लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार की बहादराबाद थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश यूपी के सहारनपुर जिले के निवासी है। गिरफ्तार आरोपियों ने बीती 14 अक्टूबर की रात को नहर पटरी पर एक बैंक की मिनी शाखा संचालक से तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बहादराबाद थाने में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लूट की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। करीब चार सौ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी और बीती रात मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गए करीब 42 हजार की नकदी और दो देशी तमंचे और दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुए है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है इन पर पूर्व में चोरी लूट जैसे कई मुकदमे दर्ज है।
स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी हरिद्वार