हरिद्वार
राजाजी जी पार्क के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
एक महीने हड़ताल के बाद काम पर लौटे कर्मचारी
1 महीने हड़ताल के बाद भी राजाजी टाइगर रिजर्व के आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं का नहीं हो सका है समाधान
राजाजी जी पार्क डायरेक्टर के मौखिक आश्वासन पर हड़ताल हुई समाप्त
न्कार्य बहिष्कार को स्थगित कर काम पर लौटे कर्मचारी
कर्मियों ने 2 माह मैं सभी मांगे पूरी ना होने पर फिर से आंदोलन करने की दी है चेतावनी
लगभग 200 आउटसोर्स कर्मचारियों ने 6 अक्टूबर से 8 महीने के वेतन का भुगतान की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया था शुरू
कर्मचारी मांगों के लिए चीला रेज के गेट से लेकर देहरादून और हरिद्वार वार्डन के कार्यालय पर करते रहे धरना प्रदर्शन
वार्डन और डायरेक्टर से मांगों को लेकर उनकी वार्ता हुई