Haridwar news : पुलिस कस्टडी में छत से कूदने से चोरी के आरोपी की दर्दनाक मौत
हरिद्वार ज्वालापुर के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ ने बहादराबाद थाने में बीती 11 जनवरी को अपने घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही मामले को पंजीकृत कर पुलिस ने जांच टीमें गठित कर। शक के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर में कुछ समय पूर्व नौकरी करने वाले अंकित निवासी जिला बिजनौर नगीना के रहने वाले को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अंकित ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने अंकित की पूछताछ निशानदेही पर काफी सामान बरामद कर लिया था। अंकित द्वारा चोरी किए गए लैपटॉप को जब पुलिस बरामदी करने के लिए अंकित के दोस्त के वहा दिल्ली लेकर गई जहां पर उसने मौका देख अंकित पुलिस को चकमा देकर बिल्डिंग की छत से कूद कर फरार होने की कोशिश करने लगा। पर अंकित की कोशिश नाकाम रही कूदते समय अंकित नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस द्वारा अंकित को उपचार के लिए आनद फानन में अस्पताल लेकर गया जहां पर उपचार के दौरान अंकित की मौत हो गई । मामले में दिल्ली पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही हरिद्वार एसपी सिटी को जांच के आदेश दी गई है कि कहीं पुलिस की लापरवाही से तो यह हादसा नहीं हुआ है।
अजय सिंह एसएसपी ने बताया है कि हरिद्वार ज्वालापुर के भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ द्वारा अपने घर में चोरी होने की तहरीर थाने में थी । मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ द्वारा शक जताया गया था। किए चोरी की घटना अंजाम किसी जान पहचान वाले ने ही की है। कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को बताया गया ।
इस मामले में जब जांच के द्वारा की बिजनौर नगीना के रहने वाले अंकित पर शक हुआ । तब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो अंकित ने अपना चोरी का जुर्म कबूल कर लिया। और बताया कि उसके द्वारा चोरी का सामान दिल्ली में रहने वाले अपने दोस्त को दे दिया है पुलिस ने लगभग सारा सामान बरामद कर लिया मगर चोरी का एक लैपटॉप अंकित द्वारा किसी मिलने वाले को दिया गया था। जब पुलिस लैपटॉप बरामद करने दिल्ली पहुंची तो अंकित पुलिस के जवानों को धक्का देकर बिल्डिंग से नीचे कूद गया। और गंभीर रूप से घायल हो गया दिल्ली पुलिस , हरिद्वार पुलिस अंकित को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची जहां उपचार के दौरान उसकी की मौत की खबर आई इसकी सूचना अंकित के परिवार वालो को दे दी गई है। दिल्ली में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। हरिद्वार पुलिस कि लापरवाही को देखते हुए एसपी सिटी को चार्ज दी गई है। वही अब पूरे मामले पर जॉच चल रही और देखने वाली बात होगी की जांच में क्या कुछ सामने आता है ।