एक बार फिर छलका हरदा का दर्द, हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर ये क्या बोल पड़े हरीश रावत
हरिद्वार में पंचायत चुनाव नजदीक है ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने दावेदार इस चुनाव के लिए घोषित कर दिए है। इस बीच पंचायत चुनाव में खुद को दरकिनार देख पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपना दर्द बयां किया। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पंचायत चुनाव में उन्हें दरकिनार करने की बात कहीं है। हरीश रावत का कहना है कि कुछ लोग उनसे बार बार हरिद्वार आने की अपील कर रहे है और उनसे संपर्क साधने की भी कोशिश कर रहे है। इतना ही नहीं हरीश रावत ने आगे कहा कि लोगों ने उनसे फोन करके कहा है कि वह लोग पंचायत चुनाव में भागीदारी चाहते है लेकिन हरदा कुछ नहीं कर पाए। हरीश रावत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जो कुछ भी हो रहा है इसको लेकर राज्य के संगठन ने न ही उनसे कोई जानकारी ली गई है और न ही टिकट बंटवारे को लेकर उनसे कोई बातचीत की गई है। उन्होंने संगठन पर तंज कसते हुए कहा कि संगठन उनसे कई मामलों पर सलाह मशवरा नहीं कर रहा है।