कोर्ट की तारीख पर पहुंचा पति दो पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर कर डाली पति की पिटाई : लक्सर
लक्सर स्थित परिवार न्यायालय में तारीख पर पहुंचे पति के साथ पत्नी, साले और उसके दो साथियों द्वारा मारपीट का मामला सामने है। मारपीट में पति को काफी चोटें आई है। पीड़ित ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
आपको बता दे लक्सर के बसेड़ी मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर में रहने वाले योगेंद्र कुमार का बीते 1 साल से अपनी पत्नी के साथ लक्सर परिवार न्यायालय में वाद चल रहा है। आज दोनो पक्ष तारीख पर परिवार न्यायालय पहुंचे थे जहां दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया है। आरोप है कि इस दौरान योगेंद्र की पत्नी प्रीति, साले लक्की और उनके साथ मौजूद दो अन्य लोगो ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगो ने तैसे तैसे बीच बचाव कराकर मामले को शांत कराया। जिसके बाद पीड़ित ने लक्सर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
लक्सर में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।