सोती माँ के पास से गायब हुआ मासूम, जांच में जुटी पुलिस

Advertisements

सोती माँ के पास से गायब हुआ मासूम, जांच में जुटी पुलिस

India : उत्तराखंड के कलियर में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है जिसमे एक माँ को अपने मासूम बच्चे से जुदा  किया माँ ने रोते  बिलगते कानूनी दरवाजा खटखटा और अपने मासूम बच्चे को लेने की मांग की वही इस घटना के बाद आस पास छेत्र में सनसनी फ़ैल गयी और सभी माँओं में डर का माहौल बना हुआ है आपको बता दें उत्तराखंड में इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे है जिसको लेकर उत्तराखंड की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने खड़े हो गए हैं वही मामले के बाद पुलिस ने भी टीमों का गठन कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है आस पास कैमरों को पुलिस टीम द्वारा खंगाला जा रहा है अपने खुफिया तंत्रों को भी एक्टिव कर दिया है आइये आपको बताते हैं विस्तार से पूरा मामला

विस्तार से जाने पूरा मामला

उत्तराखंड में बच्चा चोरियों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर पुलिस भी चिंतित है एक और सनसनी केस कलियर से सामने आया है जहाँ अपनी मां के साथ सो रहा एक मासुम बच्चा अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया बच्चे की मां ने पुलिस को बच्चा चोरी होने की जानकारी दी वहीं पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है जानकारी के अनुसार यूपी के रामपुर निवासी महिला साजिदा वर्तमान में कलियर में झुग्गी झोपड़ियों में रहकर अपना गुजारा कर रही है रविवार रात में अपने 6माह  के बच्चा आहद के साथ टीन सेट रैन बसेरे में सो रही थी सुबह जब वह उठी तो उसने देखा कि उसका बच्चा वहां नहीं है महिला के अनुसार देर रात तक बच्चा उसके पास था ।सुबह बच्चा गायब मिलने पर उसने आसपास तलाश शुरू की काफी देर तलाश के बारे में जब बच्चे का पता नहीं चला तो महिला पुलिस के पास पहुंची और बच्चे की तलाश की मांग की कलियर पुलिस ने सूचना पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने रोडवेज ,रेलवे स्टेशन आदि के सीसीटीवी भी खंगाले लेकिन 48 घंटे हो चुके बच्चे का अभी तक पता नहीं चला है ।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है और टीम बनाकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज के पास बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।
अब देखने वाली बात होगी की पुलिस बच्चे को कब तक ढूंढ पाती  है और माँ को फिर से उसके बच्चे से मिलाती  है बहरहाल पुलिस द्वारा बच्चे को ढूंढ़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर लिया है और टीमों द्वारा लगातार बच्चे को ढूंढ़ने की कोशिशें की जा रही है अब पुलिस जांच के बाद ही पता लग पाएगा की बच्चा वास्तव में चोरी हुआ है या फिर बच्चा गायब होने की कोई और वजह निकलकर सामने आती है

अपनी न्यूज़ वेबसाइट की  ख़बरों के लिए संपर्क करें 7906990890 

Advertisements

Leave a Comment