हरिद्वार
जल संस्थान का जिला अस्पताल पर है लाखों रुपए बकाया
जल संस्थान के बड़े बकायेदारों में जल निगम जिला अस्पताल समेत कई सरकारी विभाग है शामिल
काफी समय से जल स्थान के हैं कर्जदार
सबसे बड़े बकायेदारों में असिस्टेंट इंजीनियर कॉलोनी,उत्तरी गंगा नहर डिवीजन है
इस डिवीजन पर जल स्थान का 14 लाख रुपए बकाया
जलस्थान के वर्ष 2021–22 के बड़े बकायेदार में शामिल कई विभाग
उतरी गंगा नहर डिवीजन के 14 लाख से ऊपर बकाया है
जलनिगम पर 11 लाख से ज्यादा बकाया
डिविजनल ऑफिस पावर हाउस पर 4 लाख से ज्यादा का बकाया
मेला अधिकारी कैंप कार्यालय के 1 लाख 17 हजार 748 रुपए बकाया है
इन बकायेदारों ने काफी लंबे समय से पानी के बिलों का नहीं किया भुगतान