फेसबुक पर हुआ प्यार, सुहागरात वाली रात को पता चला प्रेमिक कोई लड़की नहीं जाने क्या है उत्तराखंड के लक्सर का पूरा मामला
उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में एक अजीबोगरीब मामला सामने जान सोशल मीडिया के माध्यम से एक लड़का और एक लड़की के बीच दोस्ती हुई बातों का सिलसिला बढ़ता रहा इस सिलसिले के बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार का इजहार हुआ और शादी भी कर ले लेकिन शादी की रात लड़का जिसे अपनी प्रेमिका समझ रहा था, उस प्रेमिका की हकीकत जानकर लड़के के होश उड़ गए मामला थाना चौकी तक पहुंच गया सोशल मीडिया से प्यार का मामला लक्सर में युवक को भारी पड़ गया क्या है पूरा मामला आया को समझाते हैं विस्तार से
लक्सर में रायसी चौकी के गांव के युवक का सोशल मीडिया पर एकाउंट है। काफी पहले युवती के नाम वाले एक एकाउंट से उसके पास फ्रेंडशिप का मैसेज आया, युवक ने उस मैसेज का रिप्लाई किया जिसके बाद बातों का सिलसिला चलता रहा फोन पर बातें होने लगी युवती ने बताया कि वह हरियाणा के हिसार शहर से है। बाद में दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। हरियाणा से लक्सर आ गई और नगर के मंदिर में युवक से शादी कर ली। शादी के बाद युवक पत्नी को गांव में अपने घर ले गया। इसके बाद पता चला कि जिसे वह ब्याह कर लाया है, वो लड़की नहीं थर्ड जेंडर (किन्नर) है। आरोप है कि आरोपी शादी तोड़ने के बदले युवक से पांच लाख रुपये मांग रहा है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि युवक ने मौखिक जानकारी दी है। तहरीर मिलेगी, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।