हरिद्वार में जहरीली शराब का कहर, 5 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पथरी थाना क्षेत्र के फुलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में 5 लोगों की कच्ची शराब पीने से मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक अमरपाल की जॉलीग्रांट जबकि काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। कयास लगाए जा रहा है कि हरिद्वार पंचायत चुनाव को देखते हुए वोटरों को रिझाने के लिए किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण की गई होगी। बता दें कि हरिद्वार के रुड़की में 2019 में कच्ची शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्यवाई भी की थी।