शादी का वादा कर सालों तक करता रहा दुष्कर्म
लक्सर में युवक ने पड़ोसी युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। और फिर निकाह का वादा कर युवती को शांत कर दिया। बाद में भी वह युवती से संबंध बनाता रहा। एक बार उसका गर्भपात कराने के बाद शादी से मना कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर रही है।
लक्सर के गांव की युवती ने पुलिस को बताया कि कई महीने पहले पड़ोसी युवक उसे अपने घेर में ले गया, और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाने के बाद दुष्कर्म किया। होश में आने पर उसने विरोध किया, तो युवक ने वादा किया कि वह अपने मां बाप को राजी कर उससे निकाह कर लेगा। इस पर युवती शांत हो गई। आरोप है कि युवक ने बाद में भी कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह एक बार गर्भवती भी हुई। इसके बाद युवती ने अपने परिजनो को पूरी बात बताई। परिजन युवक के माता पिता से मिले, तथा इसकी जानकारी दी। उन्होंने इज्जत का हवाला देते हुए गर्भपात कराने के बाद बेटे से उसकी शादी का वादा किया।
उन्होंने ही युवती को दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। पर बाद में निकाह करने से साफ, साफ मना कर दिया। इस पर युवती अपने परिजनो के साथ संग कोतवाली पहुंची, और युवक व उसके मां बाप के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। मामले को देख रहे एसआई मनोज नौटियाल ने बताया कि तीन, चार दिन पहले उन्हें तहरीर मिली थी। बाद में वादी पक्ष ने समझौते की बात चलने की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराने से मना किया था। वादी पक्ष अभी तक दोबारा उनके पास नहीं आया है। कहा कि युवती चाहेगी, तो पुलिस उसका मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जरूर करेगी।
https://youtu.be/lWI1AQD-iiM