बहादराबाद में स्थित सहारा कंपनी की भुमि फिर विवादों के घेरे में
Bahadrabad News : बहादराबाद में सहारा कंपनी लैंड पर आज सहारा कंपनी के निवेशकों ने बहादराबाद दिल्ली हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया वही सूराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हम एनएच हाईवे (NH Highway) पर भीख मांगने का काम करेंगे जब तक सारा कंपनी के निवेशकों का पैसा वापस नहीं मिल जाता तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा
आपको बता दें सहारा कंपनी के सैकड़ों निवेशकों ने सरकार से मांग करते हुए कहा हमारा दुरुपयोग किया गया है हमारे साथ 420 हुई है और सरकार से हम अपील करते हैं सभी निवेशकों का पैसा वापस किया जाए और सहारा कंपनी (Sahara Company) पर उचित से उचित कार्रवाई की जाए
वही सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि सरकार देश को बेच रही है जिस प्रकार यह बेलगाम अफसार अपनी ही कहीं भी बातों का नहीं पता है जिला अधिकारी महोदय देहरादून (Dehradun News) में स्पष्ट लिखा है साहारा कंपनी के सारे बैंक अकाउंट सील किये जाएंगे तो यह सारा पैसा कहां जाएंगा सरकार ने लागू कर रखा है बडस एक्ट के नियम अनुसार तो यह समपाती सील होनी चाहिए सरकार चाहे तो पांच मिनट में निवेशकों का पैसा दिलवा सकती है
और देखता हूं यह भूमाफिया कैसे यहां पर काम करते हैं आज हम सुराज दल के सभी कार्यकर्ता और सहारा के निवेशक सभी लोग यहां पर आए और मीडिया के माध्यम से हम सरकार को बचाना चाहते हैं की जो यह माननीय सर्वोत्तम न्यायालय का जो यह हमें झांसा देते हैं उसको यह खुद पढ़ ले माननीय उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने यह नहीं कहा कि निवेशकों का पैसा मरवा दो उन्होंने कहा कि निवेशकों का पैसा दिलवा दो पहले तो जिलाधिकारी हरिद्वार ने स्टे दे दिया है तो शासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और मैं धन सिंह रावत से मैं पुनः मांग कर रहा हूं की तत्काल इन्हें बड्स एक्ट के अनुरुप इसको सील करें और पहले निवेशकों का पैसा दिलवाए फिर काम चल वाए और यह सभी अधिकारी सुन ले यह भी एक दिन रिटायर होंगे और यह भी जेल जाएंगे रामविलास यादव को भी देख ले