Advertisements
The Kerala Story भाजपा की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची पहुंची सिनेमा घर, लड़कियों के साथ देखी द केरल स्टोरी
Roorkee News – जहां एक और The Kerala Story फिल्म को लेकर देश में बहस जारी है, तो वहीं The Kerala Story देखने के लिए लोग लगातार थियेटर का रुख कर रहे है , वहीं आज मंगलौर होते हुए भाजपा की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची रुड़की पहुंची और कई हिंदू युवतियों के साथ रुड़की के सिनेमा घर द केरल स्टोरी देखी ,, वहीं द केरल स्टोरी देखने के बाद उन्होंने कहा कि यह फिल्म सत्यता पर आधारित है ।जिस फिल्म को हर लड़की को देखना चाहिए । उन्होंने लव जेहाद पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग लव जेहाद को नकारते थे , उनको भी यह फिल्म देखने की आवश्यकता है ।
Advertisements