गुर्जर समाज के लोगों ने पत्रकार वार्ता कर चैंपियन पर लगाए आरोप
Roorkee News : खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार के समर्थकों के बीच जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है। चैंपियन समर्थकों के बाद गुर्जर समाज से विधायक उमेश कुमार समर्थकों ने मंगलौर रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता कर चैंपियन पर गंभीर आरोप लगाए।
इस मौके पर समर्थकों ने आरोप लगाया की चैंपियन अपनी हार से पूरी तरह बौखला गए है और वह अपने समर्थकों से उमेश कुमार पर उल्टे सीधे आरोप लगवा रहे हैं जबकि उमेश कुमार अपने क्षेत्र के विकास के लिए बेहद गंभीर है जिन्होंने बेहद कम समय में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए हैं। उनका कहना है कि गुर्जर समाज आज भी उमेश कुमार के साथ है और आगे भी साथ रहेगा। गुर्जर समाज किसी की बपौती नहीं है गुर्जर समाज अब समझ चुका है की उसका भला बुरा कौन कर सकता है। उन्होंने कहा की गुर्जर समाज उमेश कुमार के साथ है और अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं।