Advertisements
दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी हत्या करने के बाद युवक पहुंचा थाने
दोहरे हत्याकांड से फैली क्षेत्र में सनसनी बाहदराबाद थाना क्षेत्र के मरगूबपुर गांव में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फ़ैल गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक खुद पुलिस के पास पहुंच गया वही मामले की जानकारी मौके पर पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच की।
बताया गया है कि थाना क्षेत्र के मरगूब पुर निवासी तोहिद शांतरशाह पुलिस चौकी पहुंचकर बताया कि उसने अपनी सौतेली मां सितारा की गला दबाकर हत्या कर दी है आरोपी युवक ने बताया कि उसकी सौतेली मां सितारा ने पहले उसके पिता इनामुल को कुल्हाड़ी से मार डाला जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी। मामले की जानकारी पाकर मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी रेखा यादव और थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मामले की जानकारी ली। वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि युवक ने चौकी पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना के बारे में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी का काफी समय से आपस में विवाद चल रहा था इसीलिए पत्नी ने पति की हत्या कर दी और इसी कारण पुत्र ने सौतेली मां की गला दबाकर हत्या कर दी शायद इसी के कारण या घटना घटी है
Advertisements