त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान सुबह 8 बजे से जारी है। वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उधर कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही लोग लाइन में लगना शुरू हो गए थे लेकिन 8 बजे से मतदान प्रकिया शुरू हुई। वोटिंग शुरू होने से पहले हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। बता दें कि हरिद्वार जिले में 44 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव हो रहा है। 221 क्षेत्र पंचायत जबकि 318 ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव होना है। इसके साथ ही 134 सेक्टर, 18 जोन, 6 सुपर जोन और 1496 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग चल रही है। सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा और 28 सितंबर को मतगणना होगी।