बरसाती नदी में डूबने से तीन जायरीन की मौत, पिरान कलियर उर्स में शामिल होने थे आए
पिरान कलियर उर्स मेले में दरगाह साबिर पाक में जियारत करने आए तीन जायरीन की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धनौरी में स्थित एक बरसाती नदी कुंड में डूबने से तीन जायरीन की मौत हो गई है। मृतक जायरीनों में एक बच्चा एवं महिला भी शामिल है। आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे और महिला का शव कुंड से बाहर निकाला जबकि एक जायरीन का शव अभी तक नहीं मिला है। वहीं जल पुलिस शव को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन कर रही है। बता दें कि रविवार को पिरान कलियर उर्स में आए जायरीन धनौरी के पास सोलानी के बावनदरे के कुंड के पास नहा रहे थे की अचानक नदी में नहाते समय अनस अलीगढ़ उत्तर प्रदेश नदी के कुंड की ओर चला गया जिसके बाद गहराई अधिक होने के चलते अनस डूबने लगा। अनस को डूबता देख उसके पास ही नदी में नहा रही उसी गांव की रजनी उसे बचाने का प्रयास करने लगी लेकिन बच्चे को बचाने के चक्कर में वह डूब गई। दोनों को डूबता देखे एक अन्य जायरीन खुर्सीद उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा और वह भी कुंड में डूब गया। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद कुछ ग्रामीण एवं जल पुलिस के गोताखोरों ने वहां पहुंचकर महिला और बच्चे को निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं जायरीन खुर्शीद अभी तक लापता है जिसकी तलाश जारी है।