उत्तराखंड अवैध खनन का जोरों पर कारोबार आसीन खनन माफियाओं किसका संरक्षण प्राप्त 

Advertisements

उत्तराखंड अवैध खनन का जोरों पर कारोबार आसीन खनन माफियाओं किसका संरक्षण प्राप्त          

इन्तजार रजा

बहादराबाद क्षैत्र के बढेडी राजपुतान और आपपास के क्षैत्रो मे रतमऊ नदी मे रात के अंधेरे में लगातार चल रहा अवैध खनन प्रशासन बेखबर,,बढेडी क्षैत्र के इन खनन माफियाओं के हौसले और इनसे इनको मिलने वाला संरक्षण इस बात का प्रमाण है की हरिद्वार के सभी हिस्सों में खनन को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है लेकिन प्रशासनिक अमला भी बढेरी राजपूतान पहुंचकर घुटने टेके देता है और आज तक इमोशनल माफियाओं की कारगुजारी पर किसी भी तरीके से अंकुश नहीं लगाया जा सका।

Advertisements

इन की दबंगई के चलते अधिकारी भी रात के अंधेरे में कार्रवाई करने के लिए बढेडी राजपूतान रतमऊ नदी के खनन क्षेत्र में उतरने से कतराते हैं और इन खनन माफियाओं के अवैध खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरी रात दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं खबर बहादराबाद से है जहां बढेडी राजपुतान की रतमऊ नदी में रात का अंधेरा होते ही अवैध खनन का काम ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से खनन माफियाओं द्वारा बिना किसी रोक टोक के लगातार किया जा रहा है एक और जिला प्रशासन हरिद्वार पंचायत चुनाव में लगा प्रशासनिक अमला पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने की कवायद में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन की इस भागदौड़ का फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं जो कि रात का अंधेरा होते ही ट्रैक्टर ट्रॉली ओ के माध्यम से अवैध खनन के काम को अंजाम दे रहे हैं

आपको बता दें कि पहले तो ये खनन माफिया सिर्फ दो या चार ही थे लेकिन अब इनका काफिला बढकर एक दर्जन से ज्यादा हो गया है जो कि के अंधेरे में ही सक्रिय होते है और इस खनन के इस काले खेल को अंजाम देते नजर आ रहे हैं जिससे या तो प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है या फिर जानबूझकर मुक दर्शक बना हुआ है शायद प्रशासनिक अमला पंचायत चुनाव में बिजी होने के कारण इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहा जिसका सीधा सीधा फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं और अपने कारगुजारी ओं से बाज नहीं आ रहे हैं बता दें कि प्रशासनिक कार्रवाई पर भी लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिर तमाम हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के बाद प्रशासनिक कार्य वाहक बढेडी राजपूतान में आकर घुटने क्यों फेंक देता है आखिर क्यों इन खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाती एक सवाल जो लगातार हरिद्वार कीकार्यवाहक एजेंसियों को कटघरे में खड़ा कर रहा है स्थानीय कार्यवाहक तंत्र की विभिन्न योजनाएं खनन माफियाओं तक कार्रवाई को अंजाम देने से पहले ही पहुंच जाती है और फिर कार्यवाहक तंत्र छिटपुट कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाता नजर आता है

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *