उत्तराखंड पुलिस का एक्शन बॉबी कटारिया के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी

Advertisements

उत्तराखंड पुलिस का एक्शन बॉबी कटारिया के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी

सरकारी जगहों को अपने घर की जागीर समझ कर सड़क हो या फ्लाइट बहुत सारे गैरकानूनी काम कर सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने वाला यूट्यूब पर बॉबी कटारिया की मुश्किलें अब कम होती हुई दिखाई नहीं दे रही दिन प्रतिदिन बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं उत्तराखंड मित्र पुलिस ने कोर्ट के द्वारा एनबीडब्ल्यू नोटिस के बाद बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं, दरअसल बीते कुछ दिनों पहले बॉबी कटारिया उत्तराखंड शांत वादियों में मौसम का मजा लेने आया था और अपने सोशल मीडिया फॉरवर्स को एक वीडियो के माध्यम से यह जताना चाहता था, कि उत्तराखंड में मेरी कितनी चलती है , में उत्तराखंड की सड़कों को जाम कर बीच सड़क पर टेबल रखकर शराब पी सकता हूं, बॉबी कटारिया की वीडियो वायरल होने के बाद समाचार प्लस के मालिक वरिष्ठ पत्रकार, विधायक उमेश कुमार वीडियो , वीडियो देखकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की पुलिस के संज्ञान में भी मामला आते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया, टीम गठित कर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी और जांच के बाद बॉबी कटारिया को एक के बाद एक नोटिस जारी किया पर बॉबी कटारिया ने किसी भी नोटिस का जवाब देना जरूरी नहीं समझा जिसके बाद अब कोर्ट ने बॉबी कटारिया के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट )नोटिस जारी कर दिया नोटिस मिलते ही पुलिस ने भी बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जुट गई, इतना ही नहीं उत्तराखंड के अलावा भी बॉबी कटारिया पर मामला पंजीकृत है उस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, इसमें वह फ्लाइट में सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे थे. इस मामले में स्पाइस जेट की ओर से शिकायत दी गई थी.
13 अगस्त को स्पाइस जेट की ओर से जसबीर सिंह ने igi एयरपोर्ट के पुलिस स्टेशन में ब़ॉबी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इसके साथ ही सुरक्षा और सुरक्षा उपायों के उल्लंघन के लिए बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया था. शिकायत पत्र मिलते ही पुलिस ने भी मामला पंजीकृत कर लिया और जांच में जुट हुई है

Advertisements

उत्तराखंड पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया पर पंजीकृत मामला
आईपीसी 342, आईपीसी 336 ,आईपीसी ,290 आईपीसी 510 ,67 आईटी एक्ट

Advertisements

Leave a Comment