PREGNANT बीवी की हत्या करने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर कहा- अब क्या करू
क्या रिश्तो में कभी इतनी खटास हो सकती है कि सात जन्मों का वादा लेने वाले अपनी जीवनसाथी की हत्या कर सकता है, आज के युग में ऐसा ही होता दो जिंदगियों को मौत की नींद सुला दिया, जिसमें से एक दो उसकी बीवी थी और दूसरी जानुस बेगुनाह मासूम की थी, जो अभी तक इस दुनिया में आया ही नहीं था। असल में फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी मुर्गी फार्म में रविवार 18 तारीख को एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके 2 दिन के रिमांड पर लिया था।
आरोपी ने पूछ्ताछ में बताया था की पत्नी के चरित्र पर शक होने पर अनबन होने पर इस वारदात को उसने अंजाम दिया। आरोपी की पहचान यूपी के अलीगढ़ स्थित गांव शाह निवासी शिवम के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा इलाके से गिरफ्तार किया है पूछ्ताछ में ये सामने आया कि आरोपी शिवम की मृतका मीना से नवंबर 2021 में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहती थी। दोनों किसी ना किसी बात पर झगड़ते रहते थे। रोज़ रोज़ के झगड़े से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी। आरोपी अपनी बीवी के चरित्र पर शक करता था। आरोपी नीलम चौक पर स्थित एक फैक्टरी में हेल्पर का काम करता था और रविवार को छुट्टी की वजह से घर पर ही था।
हर बार की तरह रविवार को भी मामूली बात पर दोनों की कहासुनी हो गई। लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुँच गई। गुस्से में आरोपी शिवम ने अपनी गर्भवती पत्नी नीना का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मौत देने के बाद आरोपी डर गया और खुद ही पुलिस को फ़ोन कर पूरे मामले की सूचना भी दी और फिर मौका ए वारदात से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के पिता जसवंत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ़ हत्या का केस दर्ज कर दिया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता लगा कि मीना आठ महीने की गर्भवती थी।टोपी को गिरफ्तार करके 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछ्ताछ के बाद उसे हम जेल भेजा जाएगा।