आखिर चढ़ गया देहरादून पुलिस के हाथों अतीक अहमद
देहरादून : देहरादून की वसंत विहार थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी जालसाज अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी और जालसाजी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। बीते दिनों कोतवाली पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वही एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वर्तमान में इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत वसंत विहार थाना पुलिस ने फरार चल रहे अतीक अहमद निवासी तुतोवाला, पटेलनगर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे। लेकिन, काफी प्रयासों के बाद भी अतीक का कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके बाद उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। बीते दिनों वह अदालत से गिरफ्तारी स्टे ले आया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही इसकी अवधि समाप्त हो गई।