Atiq Ahmed : अतीक अहमद का बेटा असद अहमद एनकाउंटर में ढेर, झांसी में यूपी पुलिस ने किया

Advertisements

Atiq Ahmed : अतीक अहमद का बेटा असद अहमद एनकाउंटर में ढेर, झांसी में यूपी पुलिस ने किया

 

Atiq Ahmed : उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ीं इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बाहुबली कहे जाने वाले अतीक अहमद के पुत्र और अतीक अहमद के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद गुलाम STF की आमने सामने की फायरिंग में दोनों की मौत हो गयी दोनों ही उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी बातये जा रहे थे जिनकी धार पकड़ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम प्रयास में थी लेकिन काफी लम्बे समय से दोनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बहार चल रहे थे दोनों ही आरोपियों पर पांच लाख का इनाम रखा गया था जिनको आज एनकाउंटर में मौत के घात उतर दिया गया जिनके पास विदेशी हतियार भी बरामद हुए है पुलिस टीम द्वारा बार बार असद अहमद और मोहम्मद गुलाम को सरेंडर करने की बात कह रही थी लेकिन पुलिस के चंगुल से फरार होने के लिए पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू क्र दी पुलिस ने अपने बचाव और जवाबी फायरिंग के दौरान दोनों को ढेर कर दिया पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मस्तोम के लिए भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद का पुत्र प्रयाग राज से कामपुर भाग गया था जहाँ से बस पकड़कर दिल्ली के रावण हुआ कुछ दिन दिल्ली मई छुपकर रहने के बाद दिल्ली से अजमेर के लिए रावण हो गया इस पुलिस से लुका छुपी के दौरान असद अपने पिता अतीक अहमद के लगातार संपर्क में था सेंट्रल एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक असद अतीक अहमद के मिलने वालो का इस्तेमाल अपने फरारी के दौरान कर रहा था जिस पर उतार प्रदेश पुलिस लगातार नज़रे बनायीं हुई थी आपको यह भी बता दे ककी उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के गैंग के दो शूटर पहले ही मारे जा चुके हे इसके अलावा पांच फरार चल रहे थे जिसमे से एक अतीक अहमद का बीटा असद था तो दूसरा गुर्गा गुलाम भी था आपको यह जानकारी भी दे दे की आज कुख्यात वदमाष अतीक अहमद और अशरफ की कोर्ट में पेशी थी जिस पर up पुलिस अशरफ और अतीक अहमद को कोर्ट लेकर पहुंची थी कोर्ट मई पुलिस ने १४ दिन की रिमांड की मांग रखी जिस पर अतीक अहमद के वकील ने आपत्ति जताई और अपनी बात रखते हुए कहा की जब दोनों जेल में बंद थे तो अपनी बात कैसे रखेंगे। बरहाल आज उमेश पाल के हत्याकांड के आरोपी पुलिस के हाथ आते आते बच गए और पुलिस पर हमले के दौरान दोनों मौत के घात उतर गए

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *