Advertisements
साले को पार्टी करना पड़ा भारी ,जीजा ने की अपने साले की हत्या
जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में बीती देर रात बर्थडे पार्टी देना पड़ गया साले को भारी जीजा ने लाठी-डंडों से मार मार कर कर दी, अपने साले की हत्या, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पूरे मामले की जांच में जुटी, दरअसल पूरी घटना बर्थडे पार्टी को लेकर जुड़ी है आपको बता दें कि बीती शाम नानकमत्ता के बिजली कॉलोनी निवासी अजय का जन्मदिन था अपने जन्मदिन को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए अजय ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी का आयोजन किया जिसमें अजय है अपने जीजा को भी पार्टी में इनवाइट किया और पार्टी समय अजय के दोस्त और उसके जीजा भी पहुंच गए, पार्टी के बीच जीजा साले में कुछ बातें शुरू हो गई और बातें का सिलसिला गंभीर होता जा रहा था, जीजा साले एक दूसरे को गाली देते देते मारपीट पर भी उतारो हो गए, दोनों एक दूसरे को ऊपर जमकर लाठियां बरसा रहे थे , लाठियों की इस लड़ाई में अजय गंभीर रूप से घायल हो जाता है और अजय की मौके पर ही मौत हो जाती है, इस लड़ाई में बीच-बचाव करने वाले अजय का भाई भी चोटिल हुआ है, और साले की मौत देख, अजय के जीजा घटनाएं इस साल से फरार हो जाते आनन-फानन में लोगों की मदद से अजय को नानकमत्ता के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया जाता है, डॉक्टर अजय को मृत घोषित कर देते हैं,

मृतक के परिजनों ने नानकमत्ता सरकारी अस्पताल में देर रात जमकर हंगामा भी काटा। जिसे खटीमा व नानकमत्ता की पुलिस ने मौके पर पहुंच बमुश्किल थामा। हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस द्वारा जहां आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है। वही शुक्रवार को मृतक आजा बाल्मीकि के पोस्टमार्टम हेतु पुलिस उसके शव को लेकर खटीमा के उप जिला चिकित्सालय में लाई है। जहां पर पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सकों द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फिलहाल आपसी झगड़े में जीजा द्वारा साले की हत्या करने के बाद बीती रात से उपजे तनाव पर पुलिस नजर बनाए हुए है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
संजू मृतक का भाई, विजेंद्र शाह चौकी प्रभारी प्रतापपुर
Advertisements