Advertisements
दरोगा और सिपाही पर हत्या का मुकदमा दर्ज हरिद्वार
हरिद्वार में एक वन दरोगा और सिपाही पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाने में घटना के 13 साल बाद ये मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल सिडकुल थाना क्षेत्र के हजारा ग्रंट गांव के रहने वाले साकिब ने कोर्ट में शिकायत देते हुए बताया था कि साल 2009 में उसके पिता सुलेमान कि फर्जी मुठभेड़ हुए हत्या कर दी गई थी। जिसमें वन दरोगा लिखपत सिंह और सिपाही द्वारिका प्रसाद की मुख्य भूमिका थी। घटना के वक्त वह नाबालिक था इसलिए उस समय कोई कार्रवाई नहीं कर सका। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisements