देहरादून – भारी बरसात से ढहा मकान, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Advertisements

जनपद देहरादून – भारी बरसात से ढहा मकान, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सुबह जनपद नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा सूचित कराया गया है ,कि काट बंगला राजपुर रोड के पास दो महिला व एक बच्चा मकान में दबे होने की सूचना है। मौके पर SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

Advertisements

सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को घटनास्थल पर दो महिलाओं व एक बच्चे के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

नाम/पता मृतक :-

1- संगीता पत्नी  दिनेश निवासी काट बंगला थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

2- दिनेश का 10 दिवस का नवजात शिशु

3- लक्ष्मी पत्नी  मन्नू राजपुरा हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष ,

लक्ष्मी अपने भाई दिनेश के यहां काट बंगला में आयी थी।

Advertisements

Leave a Comment