अहमदाबाद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मणिनगर इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की अलमारी से एक महिला की लाश में जिसके बाद दूसरे रूम की बेड के नीचे से एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली। जब पता लगाया गया तो पता चला कि ये दोनों माँ बेटी है। अब माँ और बेटी की लाश एक साथ अस्पताल से मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। अस्पताल में इस कदर दो लाशें मिलने के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला
अहमदाबाद के हॉस्पिटल में डबल मर्डर_ मां-बेटी की लाश मिलने से मचा सनसनी , जल्द खुलेंगे राज
Advertisements
अहमदाबाद के हॉस्पिटल में डबल मर्डर_ मां-बेटी की लाश मिलने से मचा सनसनी , जल्द खुलेंगे राज
पाया की माँ और बेटी दोनों साथ साथ अस्पताल में आए थे, जिसके आधार पर जब पूछ्ताछ की गई तो पता चला कि ये दोनों घर से दांत का ट्रीटमेंट करवाने के लिए निकले थे, लेकिन अस्पताल में जहाँ से इनकी लाश मिली, वहाँ उनका कोई ट्रीटमेंट नहीं चल रहा था। दरअसल पुलिस सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के अंदर से बेहद बदबू आ रही थी। जब इसकी जांच हुई तो अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की एक अलमारी को खोला गया। उसमें से लाश बरामद हुई। वो भी 30 साल की एक शादीशुदा महिला की।
इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो पाया गया कि महिला का नाम भारतीय पुलिस ने इस पूरे मामले में फिर सीसीटीवी को खंगाला तो देखा गया की उस महिला के साथ एक बुजुर्ग महिला भी अस्पताल में आई थी। पुलिस ने तुरंत ही जांच की तो भारती की माँ की लाश अस्पताल के दूसरे रूम के बेड के नीचे से मिली। पुलिस ने फिलहाल अस्पताल के स्टाफ से पूछ्ताछ शुरू कर दी है। अस्पताल में काम करने वाले मंसूक नाम के एक शख्स को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। एफएसएल की जांच के मुताबिक दोनों की हत्या इंजेक्शन देकर की गई है।
हालांकि दोनों के अस्पताल में आने के बाद करीबन 1 घंटे तक सीसीटीवी भी बंद हो गया था। एसीपी मिला पटेल के मुताबिक मनसुख नाम का शख्स भारती के पति का दोस्त था। महिला उसे अच्छी तरह से जानती भी थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जिंस वक्त ये पूरा मामला हुआ तब डॉक्टर कहाँ पर थी, क्या डॉक्टर अस्पताल में थे, क्या उन्हें ज्यादा मात्रा में अनेस्थेसिया दिया गया? इन सारी बात का खुलासा अब पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो पायेगा।
Advertisements