FAKE MUNNA BHAI_ EXAM CENTRE में पेपर देने पकड़े गए
मुन्ना भाई एमबीबीएस मूवी तो आप सब न देखी होगी कि एक्टर संजय दत्त किस तरीके से अपने पिता डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए एग्जाम पास आउट करने के लिए कैसे नो एंट्री में जाकर अपना एग्जाम देने के लिए किसी और को किडनैप कर लेता है और फिर अपने एग्जाम कराते हैं ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया जहां जिसे एसटीएफ मेरठ की टीम में किसी दूसरे की जगह पर आग्रा में आयोजित हाइकोर्ट, जूनियर असिस्टेंट एवं पेड़ अपरेंटिस के एग्ज़ैम देते हुए पकड़ा। दरअसल इस शख्स पर आरोप है कि ये मुन्नाभाई इसका असली नाम कुलदीप शर्मा है। वो अपने पहचान वाले विकास राठी नाम के शख्स की जगह पेपर दे रहा था। असल में रविवार को गोला रोड स्थित जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल आरकेपुरम में परीक्षा हो रही थी, तभी एसटीएफ मेरठ की टीम परीक्षा केंद्र पर पहुंची।
उन्होंने प्रिन्सिपल को बताया कि विकास कुमार राठी की जगह पर कोई दूसरा इंसान भी पेपर दे रहा है। जानकारी मिलते ही प्रिन्सिपल और अफसरों की टीम बताए हुए रोल नंबर पर परीक्षा दे रहे युवक के पास पहुंची। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि ये युवक फर्जी तरीके से दूसरे की जगह पर पेपर दे रहा है पूछ्ताछ में इस लड़के ने अपना नाम कुलदीप शर्मा बताया। ये लड़का आगरा के मनसुखपुरा थाना क्षेत्र का भी रहने वाला है।
वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए मयंक तिवारी एसपी हरिपर्तन ने बताया की जूनियर असिस्टेंट का एग्ज़ैम चल रहा था। हाइकोर्ट के जूनियर असिस्टेंट का ये वारदात दयालबाग, न्यू आगरा की है। यहाँ पे जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल में एग्ज़ैम चल रहा था। जम सेंटर पे एक संदिग्ध कुलदीप पकड़ा गया, जिसके पीछे पहले से एसटीएफ और टीम लगी हुई थी। ऐसा लगता था कि सॉल्वर है तो जब उसको टीम ने पकड़ा तो कुलदीप का जब आधार कार्ड लिखा गया है तो वो एक्चुअली विकास राठी जो एक है बिजनौर उसके नाम पेपर दे रहा था।Bतस्दीक में विकास राठी बिजनौर का निकला, जिसके नाम पेपर दे रहा था। कुलदीप और जब कुलदीप से आगे पूछ्ताछ की गई तो दो नाम और प्रकाश में आए अरुण और बंटी प्रकाश में आए अरुण को पकड़ा गया तो अरुण इस गैंग का सरगना निकला जो मेन अपराधी था जिसने ये सारी सेटिंग की थी। एग्जाम कराने के लिए और भी दो लोगों के नाम सामने आए हैं। एक राजेश है जिसके भी तस्दीक जारी है, जोकि फरार है। विकास राठी भी फरार है और भी पूछ्ताछ की जा रही है। जो भी इस गिरोह के मेंबर होंगे फ़ोर जी सॉल्वर के जल्दी ही पुलिस उन तक पहुंचेगी।
।ये तीन लोग गिरफ्तार हुए दो लोग वांछित चल रहे हैं।