खनन माफियाओं पर वन विभाग का चाबुक, अवैध खनन के डंपर किए सीज
वसीम अहमद
जसपुर : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में दिन दिनों अवैध खनन का खेल जमकर खेला जा रहा है, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से अवैध खनन भरकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई की जा रही थी खनन माफिया लंबे समय से अवैध खनन की घटनाओं को अंजाम देकर सरकार को लाखों का राजस्व का चूना लगाते हुए दिखाई दे रहे थे जिसकी शिकायतें लगातार वन विभाग को प्राप्त हो रही थी वन विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों के आदेशों के बाद अवैध खनन भरे डंपर ऊपर कारवाई करने के लिए संयुक्त रुप से, अलग-अलग क्षेत्र के प्रभारियों के साथ एक टीम का गठन किया गया, मुखबिर की सूचना मिलते ही संयुक्त रुप से गठन की गई वन विभाग की टीम ने काशीपुर रोड़ पर स्थित टोल प्लाजा के पास खनिज पदार्थ से बारे डांपरो की चेकिंग की गई , रॉयल्टी चेकिंग के दौरान दो डंपर अपनी रॉयल्टी से अधिक मात्रा (ओवरलोड) में खनन सामग्री पाई गई, साथ ही पांच डम्पर बिना रॉयल्टी के खनिज सप्लाई कर रहे थे, अवैध खनन में लिप्त इन नंबरों पर वन विभाग टीम ने नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की,
वही राजकुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही चलती रहेगी , अवैध खनन का काला कारोबार की कीमत पर भी पनपने दिया नहीं जाएगा , सूचना या शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी